पटना, दिसम्बर 9 -- बिहार ग्रामीण बैंक, प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष मुकुल सहाय द्वारा प्रेस-मीट कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत सरकार अधिसूचना 1 मई के प्रभाव से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सम्मेलन के बाद बिहार ग्रामीण बैंक का उद्घाटन किया गया। यह शाखाओं के नेटवर्किंग में सबसे बड़ा बैंक बनकर उभड़ा। बैंक द्वारा प्रदेश के हर कस्बा, प्रखंड में अपने विशाल नेटवर्किंग के माध्यम से राज्य के 3.5 करोड़ ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। सहाय ने बताया कि अन्य बैंको के मुकाबले सबसे कम ब्याज दर के कारण ही बैंक की टैगलाइन 'हमसे सस्ता कौन' है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...