प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के पहले वैध रूप से नियुक्त सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किया जाना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। इसमें पूर्व में वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों के मन में असुरक्षा की भावना व्याप्त होने से विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। यह बातें सोमवार को कलक्ट्रेट में जुटे परिषदीय स्कूल के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय ने कही। शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता के सम्बंध में हाल में ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णय से असहमत परिषदीय स्कूल के शिक्षक सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय के नेतृत्व में जुटे। शिक्षकों ने प्रदर्शन ...