गाजीपुर, अप्रैल 30 -- भांवरकोल। क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को डा. अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में भगवान परशुराम जयंती पर हवन पूजन साथ के मनाई गई। इस मौके पर भगवान परशुराम के तैल चित्र पर फूल माला के साथ धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर हवन-पूजन किया। ब्राह्मण समाज के महासचिव पंडित ब्रह्मानंद पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी। इतना ही नहीं, इनकी गिनती तो महर्षि वेदव्यास, अश्वस्थामा, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कंडेय सहित उन आठ अमर किरदारों में होती है, जिन्हें कालांतर तक अमरत्व का बरदान माना जाता है। शास्त्रों में आठ चिरंजीव बताए गए हैं। परशुराम उन्हीं अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं। उन...