शाहजहांपुर, मई 1 -- तिलहर, संवाददाता। ब्राह्मण कोई जाति नहीं संस्कार है, संस्कृति है, राष्ट्र और समाज का शिल्पकार है जो त्याग, तपस्या और ज्ञान के माध्यम से सृजन का संगीत उत्पन्न करता है। ब्राह्मण सबके कल्याण और उन्नयन के लिए कामना करता है उक्त विचार पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने तिलहर में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में कहीं। परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बुधवार सुबह सात बजे पूजन अर्चन के बाद यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए कामना की। इसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें परशुराम और राम दरबार की मनोरम झांकियां सजाई गईं। शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर 12 पत्थर पोर्टर गंज, सर्राफा बाजार, बजाजा दातागंज रोडवेज पंजाबी कालोनी होते हुए परशुराम धाम पहुंच...