झांसी, सितम्बर 19 -- अन्ना से टकराई बाइक, किसान की मौत मऊरानीपुर-गुरसरांय सड़क पर लोहिया पुल के पास हुआ हादसा परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी फोटो नंबर 24 सीएचसी गुरसरांय में भर्ती घायल का इलाज करते डॉक्टर। झांसी, संवाददाता गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत मऊरानीपुर सड़क पर लोहिया ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई। हादसे में अधेड़ किसान की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव सिजारा निवासी जानकी प्रसाद पटेल (51) किसान थे। गुरुवार की देर रात वह किसी काम से गुरसरांय जा रहे थे। जैसे ही बाइक लेकर लोहिया पुल के पास पहुंचे तो अचानक एक आवारा मवेशी आ गया। रफ्तार अधिक होने से उनका संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक सीधे पशु से टकरा गई। टक्कर इतनी जब...