इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- बकेवर। लखना कस्बे की इंदिरा कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ ललुआ पुत्र सत्यभान शर्मा औरैया से तेरहवीं के निमंत्रण में शामिल होकर बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सुनवर्षा ओवरब्रिज के पास पहुंचा तभी अचानक सड़क पर अन्ना मवेशी आ गया। मवेशी से टकराने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और धर्मेन्द्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर लखना से पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने उसे पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराकर उपचार कराया। घायल की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...