बांदा, जनवरी 10 -- बांदा, संवाददाता। बबेरू क्षेत्र में मवेशियों की समस्या के समाधान को कमिश्नर व डीएम से किसानों ने हल निकालने की मांग की। शुक्रवार को बबेरू क्षेत्र के पीसी पटेल के साथ जितेंद्र , उदयभान, सरवन, अरविंद, बाला यादव, रामबाबू, श्रीकिशन, तीरथ सिंह, सुधीर कुमार, अमर, दीपू आदि मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। किसानों ने तहसील बबेरू अंतर्गत गांवों में घूम रहे बेसहारा मवेशियों को गोशाला में संरक्षित करने की मांग की। मवेशी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है। पीसी पटेल का आरोप है कि स्थानीय कर्मचारियों की फर्जी रिपोर्ट को जिला प्रशासन मंजूर करता है। उनकी जीपीएस कैमरे की फोटो तक को नकार रहे हैं। रामबाबू वर्मा दीपू, गउदीन, अशोक खेंगर, अरविंद कुमार, मनोज, रामकेश, प्रदीप पटेल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...