उन्नाव, जनवरी 24 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम अन्ना मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले 26 वर्षीय मोनू पुत्र उमा शंकर शाम किसी काम से अजगैन गया था। काम निपटाकर जब वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी भौली मार्ग पर छेड़ा गांव के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गया। तेज रफ्तार में बाइक होने से मोनू मवेशी से टकरा गया और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उ...