फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। भाकियू (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पटेल ने बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आवार पशुओं से निजात दिलाने की मांग करते हुए उन्हें पकड़ कर गौशाला पहुंचाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सहकारी समितियों में किसानों को खाद नहीं मिल रही है। समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया कराया जाए। उन्होंने बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने, खरीद केन्द्रों में सभी प्रकार के खाद खरीदे जाने और बंद सोसायटी में हो रहे अवैध कब्जों को रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...