अंबेडकर नगर, जनवरी 9 -- अम्बेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड के अन्नावां बाजार में सड़क के किनारे नाली की निर्माण न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या को हिन्दुस्तान समाचार पत्र के 25 दिसम्बर के अंक में प्रकाशित किया गया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली का निर्माण शुरू करा दिया गया है। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने बताया कि पश्चिमी छोर पर नाली का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त शेष अंश पर भी निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...