मुंगेर, सितम्बर 27 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत भवन परिसर में आईसीडीएस द्वारा शुक्रवार को अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया और एक महिला का गोद भराई हुई। इसके अलावा पोषण पखवाड़ा भी मनाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान भी चलाया गया। मौके पर सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, सुपरवाइजर पिंकी कुमारी, प्रीति प्रिया, दीप्ती कुमारी, सोनी कुमारी, सेविका कविता कुमारी, बबीता कुमारी, पुष्प लता कुमारी, रिंकू कुमारी, आदि समेत कई आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...