बेगुसराय, मई 19 -- खोदावंदपुर। समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों को प्रथम आहार के रूप में खीर खिलायी गयी। महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि छह माह के बच्चों को आहार दिया जाना जरूरी है। इसी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक महीने में किया जाता है जहां बच्चों को पहला आहार खिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए हर माता को छह महीने की आयु पूरी करने वाले बच्चों को आहार देने का कार्य शुरू करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...