कौशाम्बी, अगस्त 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने आकांक्षी ब्लॉक मंझनपुर व कौशाम्बी की एक-एक ग्रामसभाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियां मिलने पर सम्बंधित को फटकार लगाते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। डीपीआरओ सबसे पहले सदर ब्लॉक के इब्राहिमपुर गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने आरआरसी का संचालन नियमित रूप से नहीं मिलने पर नाराजगी जताया। मौके पर मौजूद सचिव पर नाराजगी जताते हुए नियमित संचालन कराने का निर्देश दिया। अन्नपूर्णा भवन को हैंडओवर करने के बाद भी कोटेदार द्वारा राशन वितरण अन्नपूर्णा भवन से नहीं किए जाने की जानकारी होने पर निर्देशित किया कि तत्काल वितरण अन्नपूर्णा भवन से कराना सुनिश्चित करें। गौशाला के बाहर गोबर बड़ी मात्रा मे पड़ा था जिससे खाद गड्ढा बना कर उसमे डालने का निर्देश दिया गया। मौ...