गौरीगंज, जनवरी 30 -- अमेठी। संवाददाता विकास खंड अमेठी के अंतर्गत बाहापुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का गुरुवार को उद्धाटन किया गया। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को एक ही स्थान पर निशुल्क राशन के साथ ही जरूरत की अन्य सामग्री मिल सकेगी। यहां पर जनसुविधा केन्द्र की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे लोगों को जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने गांव के उचित दर विक्रेता को अन्नपूर्णा भवन की चाभी प्रदान किया। इस मौके पर डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी, ग्राम प्रधान सुनीता पाठक, विनोद पाठक, दांदूपुर प्रधान चन्द्रजीत यादव, पंचायत सचिव हेमंत कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...