हजारीबाग, जुलाई 10 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । अन्नदा कॉलेज में बुधवार को 46वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज सचिव डॉ सजल मुखर्जी ने किया। कहा कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और यह क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। प्राचार्य ने कहा कि यह संस्था न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक, खेलकूद तथा सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रही है। विशिष्ट अतिथि मनोज सेन ने कहा कि अन्नदा कॉलेज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। समारोह में प्राध्यापक डॉ बादल रक्षित, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ बरनागों बनर्जी, बॉयोटेक विभाग के डॉ प्रेरणा शर्मा ने भी अपना अनुभव साझा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुचोरीता घोष और धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने कि...