नोएडा, अगस्त 19 -- नोएडा। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार को अन्नदा एकादशी पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। भगवान श्रीकृष्ण का मंगल आरती के साथ शृंगार किया गया। 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। सुबह 10 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को राधा अष्टमी मनाई जाएगी। इसमें इस्कॉन मंदिर में उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का पंच तत्वों से अभिषेक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...