गौरीगंज, अगस्त 4 -- शुकुलबाजार।क्षेत्र के अन्दीपुर गांव में अरविन्द शुक्ला से दिलीप शुक्ला के दरवाजे तक का रास्ता कीचड़ और पानी से लबालब हो गया है। इस रास्ते से भोजा तिवारी समेत आधे दर्जन गांव के लोग रोजाना आते-जाते हैं। रास्ते पर जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बीडीओ अंजलि सरोज ने बताया कि जलभराव की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...