सहरसा, जुलाई 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सत्तर एवं भेलवा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के लिये सोमवार को काफी भीड़ जुटी। 25 जुलाई को प्राथमिक कृषि साख समिति के होनेवाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का अन्तिम दिन था। उप निर्वाची पदाधिकारी केदार राय ने बताया कि सत्तर से अबतक अध्यक्ष पद के लिये पूर्व उपप्रमुख अरबिन्द यादव, संतोष कुमार सज्जन, अखिलेश यादव, मुकेश यादव, दिलीप कुमार राय एवं हरिशंकर यादव ने जहां नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं सदस्य पद के लिये बीस उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। भेलवा से अध्यक्ष पद के लिये अनिता देवी एवं बबलू कुमार ने जहां नामांकन पर्चा भरा वहीं सदस्य पद के लिये ग्यारह सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान समर्थकों की काफी भीड़ दोनों दिन जुटी थी। नामांकन के बाद समर्थकों ने...