शामली, दिसम्बर 28 -- पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों का चूना लगा चुके एटीएम चोरो के अंतर राज्य गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के कब्जे से छह एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। थाना भवन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस टीम नितेन्द्र व आकाश जैनर के साथ चेकिंग के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर लाखों का चूना लगाने वाले एक अंतर्जनपदीय एटीएम कार्ड चोर गिरोह के सदस्य आरोपी अश्वनी उर्फ काका पुत्र श्यामलाल निवासी स्टार पेपर मिल रोड शेखपुरा जगदीश गार्डन थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं इसी गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था जिसके कब्जे से 79 एटीएम कार्ड बरामद किए गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सि...