प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। प्रख्यात भजन गायक व पद्मश्री से सम्मानित अनूप जलोटा मंगलवार को प्रयागराज आएंगे। वे श्री श्री बालकृष्ण जन्माष्टमी कमेटी कीडगंज की ओर से सती शाह चौराहा, कीडगंज में शाम सात बजे से आयोजित होने वाले भजन संध्या में अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में मुंबई से ही एक और भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे को भी कमेटी ने प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यक्रम संयोजक आयुष अग्रहरि ने बताया कि कमेटी की ओर से दोनों कलाकारों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। कमेटी कलाकारों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...