कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- सिराथू कस्बे के वार्ड नम्बर एक निवासी अभिनाश कुमार सरोज ने बताया कि शनिवार की सुबह वह स्थानीय बाजार गया था। वहां पर ओवर ब्रिज के नीचे मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी कर चप्पल सिलवाने लगा। तभी कस्बे का सुशांत सिंह ठाकुर अपनी स्कार्पियो से आया और बाइक हटाने के लिए कहने लगा। बाइक हटा देने के बावजूद उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सैनी पुलिस ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा का कहना है कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...