पौड़ी, फरवरी 16 -- रविवार को डा.भीमराव आंबडेकर मूर्ति स्थल पर प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने सरकारी विभागों में निकाले जा रहे विज्ञापनों में अनुसूचित जाति के कोटे में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। रविवार को आयोजित बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इन दिनों प्रदेश सरकार द्वारा कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया को लेकर विज्ञापन निकाला जा रहा है लेकिन इसमें अनुसूचित जाति के 19 फीसदी कोटे का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे समिति से जुड़े लोगों में नाराजगी बनी हुई है। बैठक में बाबा साहेब की जयंती को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति के बैकलॉग के ...