बगहा, अप्रैल 10 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है। ये बातें डीएम दिनेश कुमार राय ने कहीं। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर के आयोजन के निमित आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित...