ललितपुर, दिसम्बर 27 -- अनुसूचित जनजाति का जारी करें प्रमाण पत्र ललितपुर। अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बैगा जाति के लोग आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार की तर्ज पर वह शनिवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे रहे। अधिकारियों ने उनको समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अनुसूजित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही। आंदोलित व्यक्तियों ने कहा कि उनको उनका हक नहीं दिया जा रहा है। यह अन्याय है और इसको वह अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। टीचर हटवाने को बच्चों ने किया प्रदर्शन ललितपुर। शनिवार को ग्राम झरकौन के करीब आधा दर्जन ग्रामीण अभिभावकअपने बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट आए। यहां उन्होंने अपने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात लापरवाह अध्यापक के खिलाफ अफसरों को एक ज्ञापन दिया और उसे स्कूल से हटाए ज...