देहरादून, नवम्बर 13 -- दून के शटलर अनुष्वी सजवान और प्रांजल सिंह का चयन नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। दोनों ने 23वीं यूनैक्स सनराइज उत्तराखंड स्टेट मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके आधार पर उन्हें ये मौका मिला है। दोनों ही सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हैं। अनुष्वी सजवान ने इस प्रतियोगिता के अंडर-11 गर्ल्स एकल और गर्ल्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता है जबकि प्रांजल सिंह ने ब्यॉयज डबल्स अंडर -13 में ब्रांज मेडल जीता है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दोनों शटलर को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं है। अनुष्वी सजवान एसबीपीएस में पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं। एसबीपीएस के बैडमिंटन कोच ओम सिमल्टी ने बताया कि अनुष्वी ने अंडर 11 गर्ल्स सिंगल में सिल्वर मेडल और अंडर 11 गर्ल्स डब...