कौशाम्बी, मई 2 -- धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर प्रदेश एवं जिले स्तर पर नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा माला पहनाने के बाद उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राम किरन त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली कॉलेज क़ी अनुष्का सिंह एवं जिले में प्रथम स्थान पाने वाली मानसी पटेल सहित 19 छात्र-छात्राओं को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा माला पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा छात्रों के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि क...