रिषिकेष, फरवरी 19 -- ज्योति विशेष स्कूल की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय स्पोर्ट्स मीट का बुधवार को समापन हो गया। स्पोर्ट्स मीट में 10 स्वर्ण पदक प्राप्त कर अनुश्रुति एकेडमी रुड़की चैंपियन बना। समापन मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा कि विशेष बच्चे समाज से किसी तरह की दया नहीं चाहते, बल्कि सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। हमें इनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग करना चाहिए। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में बुधवार को खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए। 400 मीटर रिले दौड़ में ज्योति स्पेशल स्कूल और टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में अनुश्रुति एकेडमी रुड़की विजेता रही। ओवरऑल 10 स्वर्ण पदक के साथ अनुश्रुति एकेडमी रुड़की चैंपियन बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा कि इन सभी विशेष बच्चों...