संभल, नवम्बर 7 -- बहजोई। विकास खंड के गांव पाठकपुर में पीएम श्री विद्यालय में गुरुवार को करियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुईं। बीएमबीएल जैन कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन ने कहा कि व्यवस्थित और अनुशासित जीवन ही सफल करियर की नींव है। विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता नकुल प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रक्रिया है। एआरपी खुश्बू रानी और हिना तबस्सुम ने नई शिक्षा नीति और सतत सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...