रुडकी, अक्टूबर 4 -- कौशिक पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दो अलग-अलग सत्रों का संचालन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पहले सत्र में एनसीसी अधिकारी हवलदार गौतम धर्मपाल ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना से जुड़ा प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी है, जो समय, नियम और जिम्मेदारी का पालन करता है, वही देश का आदर्श नागरिक बनता है। दूसरे सत्र में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ. रजत अग्रवाल ने शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप का संचालन किया। उन्होंने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों, नवाचार आधारित शिक्षा पद्धति और डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के...