कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में भारत स्काउट-गाइड के त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताया और कहा कि स्काउट, एनएसएस, एनसीसी हमें अनुशासन सिखाते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने प्रेरणाप्रद गीत की प्रस्तुति दी। संचालन आराध्या सिंह गौर ने किया। स्काउट-गाइड प्रशिक्षक के रूप में मिथिलेश पांडेय, मोहम्मद शमीम, प्रीति तिवारी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...