लोहरदगा, दिसम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। राष्ट्रीय जम्बूरी में भागीदारी कर लौटे लोहरदगा के भारत स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को लोहरदगा डीसी डा ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिजवी, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीईओ दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ,डीएसई अभिजीत कुमार से मुलाकात कर अपने अनुभव को साझा किए। स्काउट अश्विन मिंज ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि भारत देश के अलावे सात अन्य देशों के स्काउट और गाइड भी जम्बूरी में भाग लेने लखनऊ पहुंचे थे। जिनके सांस्कृतिक क्लचर, पायनियोरिंग प्रोजेक्ट को जानने और समझने का मौका मिला। भारत स्काउट और गाइड एक अथाह समुद्र है जहां एक साथ कई गतिविधियां चल रही थी। गाइड काजल लकड़ा, सोनल लकड़ा और साक्षी टोप्पो ने बताया कि लखनऊ में आयोजित जम्बूरी में लोहरदगा जिला से 47 सदस्यों ने भाग लिया। पूरे झारखंड...