अलीगढ़, फरवरी 2 -- -मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ने दौड़ व साइकिल रेस के विजेताओं को किया सम्मानित -बच्चों व खिलाड़ियों में नगर आयुक्त ने भरा जोश, सिखाया अनुशासन का पाठ फोटो.. अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से रविवार को ओजोन सिटी के प्रांगण में आयोजित डबलोथॉन कार्यक्रम में नगर आयुक्त विनोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डबलोथॉन कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। ताली बजाने का का सही तरीका सिखाया। नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को हिन्दुस्तान शब्द का अर्थ समझाया। कहा कि दौड़ना व साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। इस प्रतियोगिता से बच्चों ने स्वास्थ्य व पर्यावरण का जो संदेश दिया है इससे लोग प्रेरणा लेंगे। ओजोन सिटी में हुई दौड़ व साइकिलिंग में प्रतिभाग करन...