वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में जेटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया। सभी का स्वागत और बधाई दी। कहा कि अनुशासन पुलिस बल की मूल आत्मा है और प्रशिक्षण में ही इसके बीज बोए जाते हैं। आप सभी पूर्ण निष्ठा और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षुओं को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना से प्रेरित किया। कहा कि अब आपकी पहचान एक आम नागरिक के रूप में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल के पुलिसकर्मी के रूप में होगी। आपका आचरण पुलिस का प्रतिबिम्ब होगा। कहा कि पुलिस बल 'कमांड कंट्रोल तथा 'चैन ऑफ कमांड से काम करता है, इसे आत्मसात करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के तहत यूनिफार्म अनुशासन, आचरण, सॉफ्ट स्किल, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा-भावना के साथ-साथ संवैधानिक म...