प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत मंगलवार को योग : सूत्र व साधना विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. रविराज सिंह ने योग की आवश्यकता के साथ ही विवेक, विद्या व विचार शक्ति की प्रतिष्ठा को भी सुनियोजित जीवन जीने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि बिना अनुशासन के योगी नहीं बना जा सकता है। पूर्व आईपीएस जुगुल किशोर तिवारी ने कहा कि सामाजिक दायित्वों व परिस्थितियों में कुशलतापूर्वक समभाव रखते हुए लौकिक और पारलौकिक जीवन को बेहतर ढंग से जीने की कला ही योग है। संग्रहालय के अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। संयोजन डॉ. राजेश कुमार मिश्र का रहा तो डॉ. सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पं. रामनरेश तिवारी पिंडीवासा, डॉ. प्रकाश खेतान, डॉ. सुषमा खे...