रुडकी, जनवरी 2 -- बीएसएम इण्टर कॉलेज की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन खंजरपुर में मुख्य अतिथि प्रबंधक ममतेश कुमार शर्मा ने रिबन काट कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना भी है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह शिविर विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित करेगा। सचिव रजनीश कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। विशेष शिविर के माध्यम से छात्र ग्रामीण परिवेश और सामाजिक समस्याओं से रूबरू होंगे। सात दिन आप सभी के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...