प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के जीरो रोड डिपो में कार्यरत चालक शकील खां को अनुशासनहीनता और निगम विरोधी कृत्यों सहित कई गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को कर्मचारी शकील खां ने संविदा चालक इंद्रेश शर्मा को प्रभावित कर जनरथ एसी बस को हीरा हलवाई चौराहे से वापस लौटने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा सीनियर फोरमैन के साथ अमर्यादित व्यवहार, धमकी देने, और कार्यशाला का कार्य बाधित करने, कर्मचारी सेवा विनियमावली का उल्लंघन जैसे कृत्य आदि के कई आरोप हैं। कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने बताया कि शकील खां का सम्बद्धीकरण जीरो रोड डिपो से अन्य डिप...