श्रावस्ती, सितम्बर 30 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने उपनिरीक्षक को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, मनमानी व अनुशासनहीनता के चलते निलंबित निलंबित कर दिया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के राजपुर मोड़ पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव सिंह पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप संज्ञान में आया है। इस आचरण को पुलिस की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध नियमों के अनुरूप विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...