गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीआरसी में विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीआरसी की नर्स मोनिका जेम्स ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक गंभीर अनुवांशिक विकार है। जिसमें लाल रक्त कोशिकाएं असामान्य आकार की होकर रक्त वाहिकाओं में रुकावट पैदा कर सकती हैं। इसके होने का कारण जीन के दोनों प्रतियों में उत्परिवर्तन है। जब हम इसके लक्षण की बात करते हैं तो इसमें रक्त वाहिकाओं में रुकावट के कारण पीड़ा होती है। लाल रक्त कोशिकाओं की कमी के कारण होने वाला एनीमिया तथा संक्रमण से अंग क्षति तक हो सकती है। जहां तक इसके प्रबंधन की बात है तो रक्त आधान से एनीमिया को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। पर्याप्त जल संचयन से रक्त वाहिकाओं में रुकावट को रोकने में मदद मिल सकती है। सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकाम...