उन्नाव, नवम्बर 10 -- पुरवा। भारतीय किसान यूनियन बैसवारा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बस स्टेशन स्थित चिल्ड्रन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अंजुल प्रताप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष पवन शुक्ला ने अनुराग सोनी को जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष जीत बहादुर रावत, जिला प्रभारी मनोज कुमार, शुभम गोस्वामी व जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर रावत, ब्लॉक अध्यक्ष पुरवा करन, ब्लॉक उपाध्यक्ष पुरवा राम मोहन, तहसील प्रभारी सत्यम कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष बीघापुर पियूष ठाकुर को मनोनीत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन शुक्ला ने कहा कि यह संगठन किसानों और समाज के दबे कुचले लोगों की समस्याओं की लड़ाई लड़ेगा। किसानों के बिजली, पानी, खाद व बीज की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करता रहेगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अंजुल प्रताप सिंह ने कहा...