मुरादाबाद, जनवरी 16 -- अनुराग चौहान ने बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से आयोजित अखिल भारतीय बार परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। इस दौरान शुक्रवार को लक्ष्य ग्रुप के छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। श्री चौहान एल एल एम (मानव अधिकार) से कर चुके हैं। अनुराग चौहान ने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की कोई कानून स्नातक अभ्यर्थी भारत में किसी न्यायालय में लीगल प्रेक्टिस करने के योग्य है। अनुराग चौहान ने बताया कि उनका एलएल एम मानव अधिकार से करने का उद्देश्य ये है कि सभी अपने अधिकारो को जाने तथा अपने जीवन को राष्ट्रहित में एक जागरूक नागरिक के रूप में व्यतीत करें। अनुराग चौहान लक्ष्य ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के डायरेक्टर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...