रिषिकेष, मार्च 6 -- श्रीदेवसुमन विवि परिसर ऋषिकेश के विवेकानंद सभागार में हिंदी विभाग एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नवोन्मेष की ओर से गुरुवार को पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं तथा फैकेल्टी सदस्यों के साथ संवाद भी हुआ। इस दौरान मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर युवा कहानी लेखन प्रतियोगिता में डोईवाला डिग्री कॉलेज के विवेक लोधी ने प्रथम स्थान पाया। डिग्री कॉलेज ऋषिकेश में पाब्लो नेरुदा, बर्टोल्ड ब्रेख्त, शशि प्रकाश, पॉल रॉब्सन, राजेश सकलानी, मुक्तिबोध की प्रसिद्ध कविताओं पर आधारित पोस्टर कविता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मुक्तिनाथ यादव ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया की चकाचौंध के बीच पुस्तकें अपनी चमक खोती जा रही हैं। यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों के प्रति अनुराग का भाव जगाने में सक्षम हो...