शामली, अप्रैल 29 -- भारतीय विद्यार्थी संगम की एक बैठक नगर पालिका मीटिंग हॉल में की गई। जिसमें पुराने कार्यकाल की समीक्षा एवं सत्र 2025 -26 की नई टीम की घोषणा की गई। जिसमें अनुज जैन को सत्र संयोजक अनुराग जैन को अध्यक्ष, मनीष भटनागर को सचिव एवं वैभव संगल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा संस्था के लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित सचिव मनीष भटनागर ने बताया कि जल्द ही संस्था का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले की पूरी कार्यकारणी की घोषणा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...