फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- कायमगंज, संवाददाता कुवंरपुर इमलाक ईदगाह स्थित सूफी संत महात्मा रामचंद्र जी महाराज के सतगुरु मौलाना शाह फ़ज़ल अहमद खां नक़्शबंदी के 118वें निर्वाण दिवस पर रविवार को देशभर से पहुंचे सैकड़ों अनुयायियों ने उनकी समाधि पर माथा टेक कर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की। समाधि स्थल पर विशाल सतसंग का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए आध्यात्मिक साधकों ने भाग लेकर भजन व सूफियाना कलाम के माध्यम से उन्हें याद किया। समाधि की व्यवस्था देख रहे सूफी शाह हुसैन ने बताया कि हुज़ूर मौलाना शाह फ़ज़ल अहमद साहब ने 30 नवम्बर 1907 को शाम पांच बजे शरीर त्याग दिया था। तब से हर वर्ष इस तिथि पर देश के अलग-अलग हिस्सों से अनुयायी यहां आकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि मौलाना शाह फ़ज़ल अहमद नक़्शबंदी फतेहगढ़ रायपुर ...