सोनभद्र, जनवरी 31 -- अनपरा,संवाददाता। महाकुम्भ में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के बावजूद प्रदेश की बिजली खपत जनवरी माह में बीते साल से भी कम रही है। इस साल जनवरी माह में रोजाना बिजली की औसत खपत लगभग 364 मिलियन यूनिट दर्ज की गयी है जबकि बीते साल जनवरी में यह लगभग 374 मिलियन यूनिट से भी अधिक रही थी। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में शीतलहरी का प्रकोप कम होने से मौसम अनुकूल रहने को बिजली खपत में आयी कमी की वजह माना जा रहा है। यूपी स्टेट लोड डिसपैच सेंटर ने हालांकि जनवरी माह में बिजली की रोजाना औसत ख्पत 389 मिलियन यूनिट तक रहने और पीक डिमाण्ड 23800 मेगावाट तक पहुंचने की सम्भावना जतायी थी लेकिन खपत और पीक डिमाण्ड दोनों ही काफी कम रही। पीक डिमाण्ड महज 22034 मेगावाट तक ही पहुंची जो अनुमान से काफी कम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...