जमशेदपुर, जुलाई 8 -- जमशेदपुर। मौसम विभाग में अनुमान जताया था कि मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है लेकिन सुबह करीब 11:30 तक मौसम बिल्कुल साफ रहा और बूंदाबांदी तक नहीं हुई । अन्य कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को आगाह भी किया है कि वे लोग नदी या वैसे जगह पर जाने से बचें जहां ज्यादा पानी हो। इसके अलावा निचले क्षेत्र में अपनी जान की भी आशंका जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...