घाटशिला, अगस्त 29 -- जमशेदपुर। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण जमशेदपुर सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश की शुरुआत हो गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। वहीं 30 को भी कुछ अन्य जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे जमशेदपुर सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश कुछ देर के लिए हुई। आसमान में बादल के साथ हल्की धूप भी निकली है। लेकिन उम्मीद है शाम तक अच्छी बारिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...