बगहा, नवम्बर 10 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर को प्रात: 7 बजे से अपराह्न 6 बजे तक मतदान होना निर्धारित है। इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषांग की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा वाहन परिचालन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन के दिन वाहनों के परिचालन पर विशेष नियंत्रण रहेगा और केवल निम्नलिखित श्रेणियों के वाहनों को ही निर्धारित शर्तों के तहत परिचालन की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थी और राजनीतिक दल के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक उम्मीदवार को एक वाहन पूरे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमति दी गयी है। उनके निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन पूरे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमान्य है। इसके अतिरिक्त प्रत्ये...