अलीगढ़, जुलाई 4 -- जट्टारी, संवाददाता। मोहर्रम के कार्यक्रमों को मनाने के लिए खैर उपजिलाधिकारी सुमित सिंह के यहॉ विगत जून माह में आवेदन करने के बाद भी 18 दिनों में मोहर्रम के पावन पर्व कार्यक्रमों की आयोजको को अनुमति नहीं देने पर मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर्ड में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान एसडीएम खैर व टप्पल उपनिरीक्षक मनीष कुमार गुप्ता के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी व एसएसपी के नाम अपर प्रभारी निरीक्षक टप्पल जोगेंद्र सिंह को सौंपा। इस दौरान साबिर शाह, खुर्शीद खान, दिलशाद अली खान, रहीस कुरैशी, नाजिम ठाकुर, आजाद खान, वजीर आदि लोग मौजूद रहे। मोहर्रम मेला इंतजामिया कमेटी रजिस्टर टप्पल के जनरल सेक्रेटरी दिलशाद अली खान ने बताया कि मोहर्रम के पावन पर्व के कार्यक्रमों को प्रत्येक ...