समस्तीपुर, दिसम्बर 1 -- रोसड़ा। रोसड़ा अनुमंडल ने सोमवार को अपने 49 वर्ष पूरे कर स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश तो कर लिया, लेकिन इस ऐतिहासिक मौके पर अनुमंडल परिसर में उत्सव जैसा माहौल नदारद रहा। जिस धूमधाम की लोगों को उम्मीद थी, उसकी जगह परिसर में सामान्य दिनों जैसी गतिविधियां ही दिखीं। न सजावट, न कोई कार्यक्रम पूरा परिसर सूना-सूना नजर आया। सुबह से ही कार्यालय में कर्मी और पदाधिकारी रोजाना की तरह फाइलों में व्यस्त रहे। बाहर आम दिनों की तरह ही लोगों का आना-जाना बना रहा। इस बार परिसर में बल्बों की लड़ी तक नहीं लगाई गई, जिसे देखकर कार्यालय आने-जाने वाले लोग आश्चर्य व्यक्त करते रहे। कई लोगों का कहना था कि आज स्थापना दिवस है, लेकिन माहौल तो बिल्कुल वीरान है। पिछले वर्षों में कई बार स्थापना दिवस पर उल्लास का अलग ही रंग दिखता था। विभिन्न विभागों की ...