बिहारशरीफ, मई 19 -- तो किसानों को नहीं लगाना पड़ेगा जिला मुख्यालय का चक्कर अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन बनने के बाद किसानों को एक नहीं, कई फायदे होंगे। उनकी सारी शिकायतें अनुमंडल स्तर पर ही निपटाये जाएंगे। गांव से चलकर जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। खास यह भी कि वर्तमान में सिर्फ अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की तैनाती है। आने वाले समय में अनुमंडल स्तर पर कृषि अभियंत्रण और उद्यान पदाधिकारी भी तैनात होंगे। इसकी प्रक्रिया सरकार के स्तर से चल रही है। एक छत के नीचे मिलेगी किसानों को सुविधाएं: खास यह भी कि कृषि भवन बनने के बाद एक ही छत के नीचे किसानों को कृषि, अभियंत्रण के साथ ही उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। प्रखंड स्तर पर शिकायतों का निपटारा न होने पर वे जिला मुख्यालय न आकर अनुमंडल स्तर पर अपनी समस्याओं का सम...